सामाजिक/धार्मिक

झाबुआ: सकल व्यापारी संघ द्वारा राजवाड़ा पर मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

प्रभात फेरी और ध्वजारोहण समारोह आयोजित

26 जनवरी 2025 को झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर सकल व्यापारी संघ ने 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। प्रभात फेरी की अगवानी बोहरा समाज के इजी स्काउट बैंड ने की। देशभक्ति के नारों और गानों के साथ यह प्रभात फेरी राजवाड़ा चौक पर समाप्त हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर अनीश मलिक और उनकी पत्नी सिम्मी मलिक के साथ-साथ वरिष्ठ व्यापारियों ने ध्वजारोहण किया।

सम्मान समारोह और सामाजिक पहल

ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में कई वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में श्रीमती सुगम बाई जैन, श्री शांतिलाल जी पोरवाल, श्री रवि जी कटलाना, श्री ओम जी सोनी, श्री मनोहर लाल जी महेश्वरी, शंकर लाल जी पांचाल, घनश्याम जी भाटी, शेख शोएब भाई बोहरा, हाजी मुबारक बागवान, और दीपक चौधरी शामिल थे।

साथ ही, कक्षा आठवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अरहम प्रिंस घोड़ावत को साइकिल भेंट की गई। यह पहल व्यापारी संघ द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी गवर्नर अनीश मलिक ने अपने संबोधन में व्यापारी संघ और अध्यक्ष संजय काठी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने व्यापारी संघ के सामाजिक और नैतिक दायित्वों को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इसी अवसर पर उन्होंने मुक्तिधाम में गैस से संचालित दाह संस्कार उपकरणों की स्थापना हेतु 36 लाख रुपये की ग्रांट स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

इस आयोजन की रूपरेखा और संचालन में व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा ने किया।

समारोह में रोटरी इनर व्हील शक्ति की महिला सदस्यों और सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन शगुन गार्डन में आयोजित अल्पाहार के साथ हुआ।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!