अजय भूरिया बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ के जिला संयोजक: मालवा प्रांत के अधिवेशन में हुई बड़ी घोषणाएं
नीमच में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मालवा प्रांत के 57वें अधिवेशन में नई प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर झाबुआ जिले के युवा और प्रतिभावान कार्यकर्ता अजय भूरिया को जिला संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
अजय भूरिया, जो झाबुआ जिले के एक छोटे से गांव कोकावाद (कालीदेवी) से आते हैं, ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। उनकी नियुक्ति झाबुआ जिले के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
कार्यकारिणी में अन्य प्रमुख नामों की घोषणा भी की गई। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय परमार, सुनील डामोर और कु. करिश्मा चौहान को शामिल किया गया। वहीं, विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व कु. भूमिका पंवार को सौंपा गया।
अधिवेशन के दौरान मंच पर प्रांत अध्यक्ष प्रो. मदनसिंह वसुनिया, मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार और झाबुआ विभाग संगठन मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव उपस्थित रहे। इनके साथ मालवा प्रांत के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, छात्र शक्ति और प्राध्यापक कार्यकर्ता भी इस क्षण के साक्षी बने।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन नई नियुक्तियों से संगठन और मजबूत होगा और यह कदम एबीवीपी के मिशन “राष्ट्र निर्माण” को गति देगा। झाबुआ के नव-नियुक्त जिला संयोजक अजय भूरिया ने अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निभाने का संकल्प लिया।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093