सामाजिक/धार्मिक
रंभापुर में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वस्तु भंडार का शुभारंभ

रंभापुर, 10 जुलाई 2025 — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर रंभापुर उपखंड में वस्त्र भंडार का भव्य शुभारंभ किया गया। यह भंडार स्वयंसेवकों के लिए गणवेश (पेंट, शर्ट, टोपी, बेल्ट, मोज़े, दंड आदि) प्राप्त करने का केंद्र रहेगा।
उद्घाटन समारोह में संघ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन संघ के आगामी पथ संचलन की तैयारियों का प्रारंभिक चरण था।
कार्यक्रम में बताया गया कि संघ के पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे, जिससे समाज को संगठन, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया जाएगा। ग्रामवासियों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह है, और अनेक परिवार अपने बच्चों को संघ से जोड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।