रोटरी क्लब झाबुआ का दिव्यांगों के लिए अनूठा समर्पण: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का संपूर्ण दायित्व और हर साल सहयोग का वादा

रोटरी क्लब झाबुआ का दिव्यांगों के लिए अनूठा समर्पण: अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का संपूर्ण दायित्व और हर साल सहयोग का वादा
झाबुआ। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जिले में प्रतिवर्ष आयोजित दिव्यांग खेल महोत्सव इस बार विशेष रूप से प्रेरणादायक बन गया। बिरसा मुंडा युवा विकलांग संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब झाबुआ ने अपनी भागीदारी से न केवल दिव्यांगजनों के उत्साह को दोगुना किया, बल्कि आयोजन का पूरा खर्च वहन कर एक मिसाल पेश की।
रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष इदरीस बोहरा को जब इस आयोजन की जानकारी मिली, तो उन्होंने वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना एवं हिमांशु त्रिवेदी के साथ महोत्सव में भाग लिया। क्लब के सदस्यों ने दिव्यांगजनों के संघर्ष और जीवन की कठिनाइयों को करीब से समझा। इस महोत्सव में दिव्यांगजनों के जोश और खेलों के प्रति उनके उत्साह ने सभी को प्रभावित किया।
बिरसा मुंडा युवा विकलांग संगठन के अध्यक्ष राकेश मेड़ा द्वारा रोटरी क्लब झाबुआ के सदस्यों को इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित इस महोत्सव में रोटरी क्लब ने न केवल पुरस्कार वितरण बल्कि अंत में सभी के भोजन का संपूर्ण खर्च भी उठाया।
दिव्यांगजनों के लिए हर साल मदद का आश्वासन
रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष इदरीस बोहरा ने घोषणा की कि अब से हर साल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर यह आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से किया जाएगा, ताकि दिव्यांगजनों को व्यवस्थाओं और धनराशि के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े।
दिव्यांगों के हक के लिए निशुल्क कानूनी मदद
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों ने वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना को बताया कि सरकार से उन्हें केवल ₹600 मासिक पेंशन मिलती है, जिसे बढ़ाकर ₹3000 किए जाने की मांग वर्षों से लंबित है। उमंग सक्सेना ने हाईकोर्ट में निशुल्क पिटीशन दायर कर इस मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया।
इस आयोजन में रोटरी क्लब झाबुआ के सदस्यों द्वारा किए गए सहयोग और समर्पण से दिव्यांगजन बेहद अभिभूत हुए। सभा के समापन पर बिरसा मुंडा युवा विकलांग संगठन के अध्यक्ष राकेश मेड़ा सहित उपस्थित सभी दिव्यांगजनों ने रोटरी क्लब झाबुआ का दिल से आभार व्यक्त किया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093