झाबुआ की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनु भाभोर को ‘शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2025’ से सम्मानित

झाबुआ – समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए झाबुआ की समाजसेवी श्रीमती अनु भाभोर को “शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2025” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार “उड़ान एक पहल फाउंडेशन” और “शहीद भगत सिंह ब्रिगेड” द्वारा शहीदी दिवस (25 मार्च 2025) के अवसर पर शाह ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस, दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम “शहीद भगत सिंह जी से दोस्ती – मेरा रंग दे बसंती चोला विश्व रिकॉर्ड समारोह” में प्रदान किया गया।
गुड मॉर्निंग क्लब महिला इकाई की अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि यह पुरस्कार श्रीमती अनु भाभोर के समाज सेवा में किए गए अथक प्रयासों का सम्मान है। उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना झाबुआ के लिए गर्व की बात है।
इस सम्मान समारोह में “उड़ान एक पहल फाउंडेशन” के संस्थापक एवं चेयरमैन दीपक मित्तल और “शहीद भगत सिंह ब्रिगेड” के अध्यक्ष श्री यादविन्दर सिंह संधू (शहीद भगत सिंह के पौत्र) ने श्रीमती अनु भाभोर को यह सम्मान प्रदान किया।
गुड मॉर्निंग क्लब महिला इकाई ने अनु भाभोर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रेरणादायी भूमिका को सराहा।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक