विधायक विक्रांत भूरिया ने झाबुआ अनुभाग की समीक्षा बैठक ली, योजनाओं में पारदर्शिता और गति के निर्देश

झाबुआ, 9 जुलाई 2025 — झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ अनुभाग की समग्र समीक्षा बैठक में शिरकत कर विभिन्न विभागों — शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं खाद्य — की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एस. मवासे और एसडीएम भास्कर गाचले ने विधायक का स्वागत किया।
विधायक ने पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत से प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाए कि नल-जल योजना का लाभ सभी मोहल्लों तक पहुंच रहा है। जहाँ योजना नहीं पहुंची है, वहाँ तुरंत हैंडपंप खनन करने के निर्देश दिए।
खाद्य विभाग को शत-प्रतिशत केवायसी एवं तीन माह का राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जनजातीय कार्यविभाग को छात्रावासों में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता देने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1000 से अधिक जोड़ों को अब तक राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल वरिष्ठ कार्यालय से राशि जारी कराने को कहा गया।
जनपद सदस्यों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया, जिस पर विधायक ने बिना पक्षपात सभी योजनाओं का लाभ पंचायतों तक पहुँचाने को कहा। ग्राम पंचायत बरोड में अनुपस्थित रोजगार सहायक के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में तहसीलदार, बीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि आशिष भूरिया, सदस्य पिटर वाखला, कैलाश बारिया, पेमाभाई, पारू डामोर, संरपंचगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।