प्रशासनिक/राजनैतिकसामाजिक/धार्मिक

झाबुआ: सावधान!! बिना रेलिंग की जानलेवा पुलिया!

एक तरफ उफनता तालाब तो दूसरी तरफ 100 फीट गहरी खाई और बीच से निकलते लापरवाह लोग!!

यह खौफनाक तस्वीर देखकर किसी का भी विचलित होना संभावित है। यह नज़ारा है कुरैशी कंपाउंड को दरगाह के रास्ते वार्ड क्रमांक 1 से जोड़ने वाली पुलिया का।

गौरतलाब है कि पुलिया के एक ओर तेज बारिश के चलते तालाब अपने पूरे उफान पर है तो दूसरी तरफ है 100 फीट गहरी खाई।

अधिक उपयोग में आता है मार्ग

झाबुआ में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ाई करने आने वाले छात्र-छात्रा बहुतायत में गोपाल कॉलोनी एवं कुरेशी कंपाउंड में बने हॉस्टल में निवास करते हैं, जिनका कॉलेज जाने का यह मुख्य मार्ग है।

कुत्तों के कारण आम दिनों में भी संभावित है बड़ी दुर्घटना

उल्लेखनीय है की पुलिया के दोनों तरफ रहने वाले कुत्ते अधिकतर इस स्थान पर बैठे रहते हैं। पुलिया पार करते समय कुत्तों के आपसी झगड़े के कारण कई बार ऐसे मौके बने हैं जब निकलने वाले बच्चे खाई में गिरते गिरते बाल-बाल बचे हैं।

तुरंत कार्रवाई की है जरूरत

वर्तमान मौसम को देखते हुए सबसे पहली प्राथमिकता पर इस जानलेवा पुलिया की दोनों तरफ रेलिंग लगाने की आवश्यकता है, अथवा, अस्थाई रूप से इस पर से आवागमन प्रतिबंधित करने की नितांत आवश्यकता है, अन्यथा बड़ी दुर्घटना निश्चित प्रतीत होती है।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!