राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अभाविप झाबुआ द्वारा संगोष्ठी एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा

झाबुआ, 9 जुलाई 2025 — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) झाबुआ द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों श्री अर्जुन यादव (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती अंजना रावत और देवराज बिलवाल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि अर्जुन यादव का अभिनव बारिया ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्री यादव ने छात्रों को राष्ट्रसेवा और अध्ययन में निष्ठा के साथ योगदान देने का आह्वान किया।
इसी अवसर पर नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी प्रो. विजय अग्रवाल ने पुनर्निर्वाचित नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजना रावत तथा नवनिर्वाचित नगर मंत्री श्री अमित चौहान के नामों की घोषणा की। तत्पश्चात अध्यक्ष रावत द्वारा संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन संजय परमार (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) ने किया। अपने संबोधन में नगर मंत्री अमित चौहान ने संगठन पर विश्वास जताने के लिए आभार प्रकट किया और संगठनात्मक कार्यों को ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में पवन परमार, यश पवार, अजय भूरिया (जिला संयोजक), भूमिका पवार (विभाग छात्रा प्रमुख), संदीप परमार, अनिल बारिया (उपाध्यक्ष, आदर्श कॉलेज), पारस गहलोत (राणापुर नगर मंत्री), विपुल भरा, बादल अमलियार, संगीता नलवाया, संगीता भयड़िया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।