अपराध/पुलिसप्रशासनिक/राजनैतिक

चिकित्सक द्वारा फर्जी एमएलसी बनाए जाने के आरोप को लेकर विरोध प्रदर्शन

राणापुर (झाबुआ):

ग्राम पंचायत मांडली नाथु के ग्राम सोतीया जालम में सरपंच पद की दावेदारी और आपसी विवाद को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। इस विवाद में पंकज डामोर और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ फर्जी तरीके से अवैध हथियार रखने की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ग्रामीण मामला (पंकज डामोर का मामला):

पंकज डामोर को अवैध कट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके साथ गए गणेश पिता शोभान को भी आरोपियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। गणेश की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन इस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई।

शहर का मामला (वार्ड नंबर 14):

वार्ड नंबर 14 के पार्षद दिलीप डामोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे विरोधियों द्वारा फर्जी मामला बताया जा रहा है। इस मामले में दिलीप डामोर ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की।

प्रदर्शन और मांगें:

राणापुर निवासी सुरेश समीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश डामोर ने साथ आरोपित परिवार के परिजन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राणापुर थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जांच और चिकित्सकीय रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की। गणेश शोभान की शिकायत पर उचित कार्रवाई और दोषियों पर सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया:

चार घंटे के लंबे विरोध के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेमलाल कुरवे ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

आगे की कार्रवाई:

20 जनवरी को झाबुआ के अंबेडकर पार्क में पंकज डामोर के पक्ष से एक बड़ी संख्या में लोगों के साथ पंकज डमोर की पत्नी ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें:

1. घटना की पुनः जांच और झूठी चिकित्सकीय रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की गई।

2. गणेश पिता शोभान के पैर तोड़ने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

3. दिलीप डामोर के खिलाफ की गई कार्यवाही को पक्षपाती बताते हुए उसकी जांच की अपील की गई।

उपस्थित समर्थक:

प्रदर्शन में कई स्थानीय नेताओं और सरपंचों ने हिस्सा लिया, जिनमें आशीष भूरिया, बबलू कटारा (विधानसभा प्रभारी), झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष कनिया भाई, राकेश डामोर (जयस जिला अध्यक्ष), प्रकाश परमार, विक्रम वसुनिया, विजय शाह, दिनेश गाहरी और अन्य शामिल थे।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!