रोटरी क्लब का एक नया प्रयास : 6 जुलाई से हर रविवार विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश व जी.के. क्लासेस
रविवार को रोटरी हॉल, सिद्धेश्वर कॉलोनी में होगा शुभारंभ

झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा एक बार फिर शैक्षणिक दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। क्लब के नवीन अध्यक्ष श्री मनोज पाठक एवं सचिव डॉ. अंकित गुप्ता ने जानकारी दी कि आगामी रविवार से बच्चों के लिए निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश एवं जनरल नॉलेज (GK) की नियमित कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं, जो प्रत्येक रविवार संचालित की जाएंगी।
कक्षाएं रोटरी हॉल, सिद्धेश्वर कॉलोनी में हर रविवार दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक संपन्न की जाएगी। इस एक घंटे की विशेष कक्षा का उद्देश्य झाबुआ जैसे अंचल में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देना है।
बीते वर्ष रोटरी द्वारा आयोजित समर कैंप में मेमोरी, वोकैबुलरी एवं जनरल नॉलेज जैसे विषयों पर 10 दिवसीय सफल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।
यह कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क रहेंगी।
आयोजन का मूल उद्देश्य उन बच्चों को लाभान्वित करना है जो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं, किंतु इंग्लिश बोलने में हिचकते हैं, या जिनकी सामान्य ज्ञान (GK) की बुनियाद कमजोर है। यह पहल शहरी और ग्रामीण विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के स्तर में मौजूद अंतर को कम करने का एक प्रयास है।
अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजें।
संपर्क:
अध्यक्ष मनोज पाठक, 9425102489
सचिव डॉ. अंकित गुप्ता, 9099005661