रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश एवं जी.के. क्लासेस की पहली कक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
मेमोरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों ने सीखी शब्द याद रखने की रोचक तकनीक

झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रारंभ किए गए नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश एवं जनरल नॉलेज शैक्षणिक कार्यक्रम की पहली कक्षा रविवार, 6 जुलाई 2025 को रोटरी हॉल में संपन्न हुई।
इस क्लास की शुरुआत विशेष रूप से डिज़ाइन की गई “नंबर-शेप मेमोरी सिस्टम” से की गई, जिसके माध्यम से बच्चों को 1 से 20 तक के अंकों से जुड़े 20 नाउन शब्दों की सूची दी गई। प्रशिक्षक इंजीनियर हिमांशु त्रिवेदी ने बच्चों को सिखाया कि कैसे वे कल्पना और दृश्य सोच (visual imagination) का उपयोग करके इन शब्दों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं।
बच्चों ने रचनात्मकता, इमेजिनेशन, वोकैबुलरी और सामान्य ज्ञान के समन्वय से 20 नई इमेज और 20 वाक्य बनाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। पूरी कक्षा में बच्चों ने न केवल सीखा, बल्कि पूरे मनोयोग से आनंद भी लिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पॉल हैरिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीप रूनवाल के स्वागत के साथ हुआ। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष श्री इदरीश बोहरा उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री मनोज पाठक एवं सचिव डॉ. अंकित गुप्ता ने बताया कि यह शैक्षणिक कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क संचालित किया जा रहा है। कक्षाएं हर रविवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रोटरी हॉल में आयोजित होंगी।
बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजने की इच्छा व्यक्त की। यह कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास, संप्रेषण क्षमता और सामान्य ज्ञान को विकसित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।