सामाजिक/धार्मिक

हिंदू समाज की महत्वपूर्ण बैठक में बढ़-चढ़कर दिया दान

22 जनवरी को झाबुआ राम मंदिर पर भव्य महोत्सव

21 व 22 जनवरी को झाबुआ राम मंदिर पर आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

आयोजन संयोजक आशीष चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि समाज द्वारा अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण के अवसर पर झाबुआ राम मंदिर में भव्य महोत्सव मनाने को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। समाज द्वारा स्वेच्छा से इस बहु प्रतीक्षित अवसर को महोत्सव का रूप देने हेतु बढ़-चढ़कर तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मंदिर के रंग रोगन कि संपूर्ण जवाबदारी झाबुआ के जैन समाज द्वारा ली गई है, फूलों से सजावट कि जिम्मेदारी माली समाज झाबुआ एवं नगर में 5000 भगवा ध्वजों के निर्माण एवं स्थापना की जिम्मेदारी सामाजिक महासंघ झाबुआ के नीरज राठौर एवं उमंग सक्सेना द्वारा ली गई। प्रचार हेतु फ्लेक्स का व्यय सकल व्यापारी साख संस्था के राजेंद्र यादव द्वारा वहन किया जाएगा वहीं 5 हज़ार से अधिक आमंत्रण पत्रिकाएं अंकुराम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से डॉक्टर लोकेश दवे के सौजन्य से बनवाई एवं वितरित की जाएगी।

सह संयोजक गोपाल नीमा ने बताया कि बैठक में उपस्थित हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने अपने योगदान एवं समर्पण से एकता का अद्भुत वातावरण निर्मित किया। यह प्रयास हिंदू समाज को राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों पर आश्रित रहने की अपेक्षा स्वावलंबी व सक्षम बनने की ओर महत्त्वपूर्ण आयाम के रूप में भी देखा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर वैभव सुराना, बिट्टू सिंगार, नीरज राठौर, हिमांशु त्रिवेदी, डॉक्टर लकेश दवे, बबलू सकलेचा, नटवर राठौर, रविन्द्र सिसोदिया, अजय रामावत, एडवोकेट नरेंद्र सोलंकी, राजू निनामा, विनय वर्मा, नाना राठौर, गजेंद्र चंद्रावत, मनोज अरोरा, पार्षद महेंद्र तिवारी समेत श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा सभा को उद्बोधित किया गया।

मुख्य व्यवस्थापक बिट्टू यादव एवं गोपी बुंदेला द्वारा बताया गया कि त्रिवेणी परिवार, चारण समाज, समेत कई अन्य दान दाताओं द्वारा अपनी सहयोग राशि दर्ज करवाई गई एवं निरंतर स्वप्रेरणा से समाज सदस्यों द्वारा यथा योग्य आहुति प्रदान की जा रही है।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार पत्र, MPHIN/38061

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!