एबवीपी ने विद्यार्थियों की समस्याओं संबंधित ज्ञापन सौंपने के बाद महाविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी, शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबवीपी) झाबुआ इकाई ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एबवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं आदर्श महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय परमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज उठाता है। उन्होंने कहा कि एबवीपी के माध्यम से हम विद्यार्थियों की आवाज बुलंद करेंगे और जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
विद्यार्थियों की प्रमुख समस्याएं और एबवीपी की मांगें
ज्ञापन में विद्यार्थियों की कई अहम समस्याओं को उठाया गया और उनके त्वरित समाधान की मांग की गई। एबवीपी ने निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्रवाई की अपील की:
1. पुस्तक वितरण में देरी: बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं निकट हैं, लेकिन विद्यार्थियों को अब तक पुस्तकें नहीं मिली हैं। इन्हें शीघ्र वितरित किया जाए।
2. सूचना समूहों में निष्क्रियता: महाविद्यालय में बने सूचना ग्रुपों में प्राध्यापकों द्वारा सूचनाएं साझा नहीं की जा रही हैं। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
3. जल सुविधा का अभाव: महाविद्यालय में लगे वाटर कूलर की नियमित सफाई करवाई जाए और द्वितीय तल पर एक अतिरिक्त वाटर कूलर लगाया जाए।
4. CCE, प्रैक्टिकल और इंटर्नशिप की तिथि बढ़ाई जाए: विद्यार्थियों को इन कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक समय दिया जाए।
5. छात्रवृत्ति पोर्टल का संचालन: कई विद्यार्थियों को आवास एवं छात्रवृत्ति के पोर्टल बंद होने की समस्या आ रही है, इसे शीघ्र शुरू किया जाए।
6. नियमित कक्षाएं: सभी विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
7. खेल मैदान का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए: खेल मैदान का निर्माण कार्य बीच में ही रुका हुआ है, इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
एबवीपी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
एबवीपी के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान एबवीपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अजय भूरिया (जिला संयोजक), संजय परमार (प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य एवं आदर्श कॉलेज अध्यक्ष), अनिल बारिया (आदर्श कॉलेज उपाध्यक्ष), संदीप परमार (आदर्श कॉलेज उपाध्यक्ष), अर्जुन मईडा, अजय मोहनिया (आदर्श कॉलेज उपाध्यक्ष), कु. भूमिका पंवार (विभाग छात्रा प्रमुख), कु. रवीना भूरिया (नगर कलामंच प्रमुख), विनोद भूरा, प्रदीप बामनिया, आशु सोलंकी, कनिष्क कटारा, राजेश भूरा, अभिनव बारिया, लक्ष्मण भूरिया (पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष) सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
एबवीपी ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेता है, तो आने वाले समय में संगठन छात्रों के हक की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093