झाबुआ: वापी से अयोध्या तक 1500 किलोमीटर की दौड़ “रामाथोन 2025” के धावकों का झाबुआ रोटरी क्लब द्वारा भव्य सत्कार और आतिथ्य
झाबुआ में रोटरी क्लब द्वारा “रामाथोन 2025” के धावकों का आत्मीय स्वागत किया गया। यह अनोखी मैराथन, जिसे “रामाथोन” नाम दिया गया है, 22 जनवरी 2025 को वापी से शुरू हुई और इसका गंतव्य अयोध्या है। यह पहल न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि गर्ल चाइल्ड एजुकेशन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
झाबुआ में शानदार आतिथ्य और सहयोग
रोटरी क्लब झाबुआ ने रामाथोन टीम के सात सदस्यों के लिए ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था की। शहर के रॉयल रेजिडेंसी (नेशनल पेट्रोल पंप के पास स्थित) में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई, जहां तीन कमरों की आवश्यकता थी। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी, अध्यक्ष इदरीश बोहरा, सचिव मनोज पाठक और प्रोजेक्ट चेयरमैन हिमांशु त्रिवेदी ने धावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
1500 किलोमीटर की चुनौती: हर दिन 60 किमी की दौड़
रामाथोन में शामिल दोनों धावक प्रतिदिन लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। कभी सुबह 5 तोबकभी 4 बजे से दौड़ प्रारंभ कर दी जाती है। इस महायात्रा का उद्देश्य सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह गर्ल चाइल्ड एजुकेशन और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने की एक महत्वपूर्ण मुहिम है। इस मैराथन का नाम “रामाथोन” इसलिए रखा गया है क्योंकि यह भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या तक की यात्रा को समर्पित है।
झाबुआ में मिले प्रेम और सहयोग से प्रेरित होकर धावकों ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया और आगे की यात्रा के लिए उत्साहपूर्वक रवाना हुए। इस आयोजन ने न केवल रोटरी क्लबों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत किया है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का भी एक नया आयाम जोड़ा है।
रामाथोन 2025 की पूरी यात्रा को लाइव ट्रैक करने के लिए आप Mission Ramathon Website पर देख सकते हैं।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093