सामाजिक/धार्मिक

व्यक्तित्व निर्माण ही संघ का कार्य: दिनेश पारगी

आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर मदरानी में निकाला पथ संचलन

मदरानी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मेघनगर के मदरानी मंडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने घोष वाद्य की धुन पर अनुशासित कदमताल करते हुए राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया।

स्वागत में मातृशक्ति का योगदान:

निलेश कटारा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयंसेवकों का स्वागत स्थानीय मातृशक्ति और गणमान्य नागरिकों ने रंगोली और पुष्पवर्षा के साथ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमणलाल प्रजापत और हलिया भगत उपस्थित रहे।

संघ का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता, मेघनगर खंड के खंडकार्यवाह दिनेश पारगी ने संघ के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1925 में विजयादशमी के दिन स्थापित आरएसएस अब अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। संघ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण और समाज का समग्र विकास है।

संघ: व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र:

पारगी ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण का केंद्र हैं, जहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन शाखाओं के माध्यम से समाज में राष्ट्रभक्ति, एकता और जाति-भेद को मिटाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा, “संघ का लक्ष्य भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है।”

संघ: साधारण को असाधारण बनाने का माध्यम:

दिनेश पारगी ने अपने संबोधन में संघ को “पारस पत्थर” बताते हुए कहा कि इसके संपर्क में आने से साधारण व्यक्ति भी असाधारण बन जाता है। उन्होंने बताया कि संघ की सदस्यता ध्वज को प्रणाम करने से प्रारंभ होती है, और इसका उद्देश्य समझने के लिए शाखाओं में जाना आवश्यक है।

निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रभक्ति का भाव:

संघ न केवल देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा सिखाता है, बल्कि व्यक्ति के भीतर के अवगुणों को भी समाप्त करता है। संघ के माध्यम से व्यक्तियों में स्वच्छ समाज निर्माण का भाव विकसित होता है।

महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश:

कार्यक्रम के अंत में महापुरुषों के जीवन संघर्ष और उनकी गौरवगाथा पर विस्तार से चर्चा की गई। यह आयोजन स्थानीय समाज में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर गया, साथ ही संघ के उद्देश्यों को भी मजबूती से प्रस्तुत किया।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!