सामाजिक/धार्मिक
आदिवासी संत समाज ने रामनवमी के उपवास हाथीपावा पहाड़ी पर खोले
यज्ञ-हवन के बाद महाप्रसादि का आयोजन
झाबुआ के आदिवासी संत समाज द्वारा रामनवमी में 9 दिनों का उपवास हाथी पावा पहाड़ी पर पूजा प्रतिष्ठा कर खोला गया। यज्ञ एवं हवन के आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज द्वारा सत्संग एवं महाप्रसादी में अपनी उपस्थिति दर्ज काराई गई।
स्वर्गीय संत खूम सिंह महाराज की स्मृति में उक्त आयोजन प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में इस स्थान पर संपन्न किया जाता है।
इस अवसर पर विहिप प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा विशेष अथिति के रूप में आमंत्रित किए गए। अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए विश्वकर्मा द्वार अपने उद्बोधन में स्वर्गीत संत शिरोमणि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गायत्री परिवार के घनश्याम बैरागी द्वार विधि विधान से हर वर्ष उक्त आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाए जाते हैं।