बुनियादी विद्यालय के बच्चों के लिए झूले और खिलौने: स्नेह सम्मेलन ‘अभ्युदय’ में नगर पालिका अध्यक्ष की बड़ी घोषणा
स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कूल बुनियादी, झाबुआ में आयोजित दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन ‘अभ्युदय’ का भव्य समापन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ श्री शैलेंद्र सिंगार, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्री विनय भाबोर, वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद श्रीमती मालू डोडियार और कार्यक्रम की अध्यक्ष संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया, जिसे कुमारी खुशी नायक ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित गुलदस्ते भेंट कर किया।
बालिकाओं और छात्रों की रचनात्मकता का प्रदर्शन
विद्यालय के प्राचार्य श्री विनीत तिवारी ने स्नेह सम्मेलन के उद्देश्य को समझाते हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्री बापू ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए चार्ट्स और हस्तशिल्प की प्रशंसा की।
अतिथियों ने दी बच्चों को शुभकामनाएं
श्री बिट्टू सिंगार ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक यदि चाहे तो छात्रों की रचनात्मकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। मुख्य अतिथि श्रीमती कविता सिंगार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी प्रतिभा से भरपूर हैं और उन्हें अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने घोषणा की कि नगर पालिका की ओर से प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए झूले और खिलौने उपलब्ध कराए जाएंगे।
खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान
स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री आशीष व्यास और शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा पेंटर ने किया।
कार्यक्रम में सभी की भागीदारी
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री शांतिलाल बारिया ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालकगण और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
नया अध्याय लिखने की ओर अग्रसर बुनियादी विद्यालय
स्नेह सम्मेलन ‘अभ्युदय’ न केवल बच्चों और अभिभावकों के लिए एक उत्सव बना, बल्कि यह सरकारी स्कूलों में शिक्षा और सुविधाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी रहा।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093