हजरत दीदार शाह वली दरगाह उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन: इमरान खान बने नए सदर, आलम खान सचिव
हजरत दीदार शाह वली दरगाह पर आयोजित एक समारोह में उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान इमरान खान को कमेटी का नया सदर और आलम खान को सचिव चुना गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने पुष्पमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा स्वागत:
नए सदर और सचिव का स्वागत उर्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अफसर अंसारी, जफर अली सैयद, हसनुद्दीन शेख, एजाज (कल्लू) कुरैशी, इरफान अली, नासिर खान, और रईसु शेख द्वारा किया गया। पूर्व सचिव जेनुद्दीन शेख ने भी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।
उर्स की तारीख घोषित:
उर्स कमेटी के सदस्य अफजाल अंसारी ने जानकारी दी कि हजरत दीदार शाह वली बाबा का उर्स इस वर्ष 30 मई 2025 को बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
हजरत दीदार शाह वली दरगाह का यह उर्स स्थानीय समुदाय के लिए आध्यात्मिक और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक है। कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार