मनकामेश्वर महादेव मंदिर: गुरु पूर्णिमा पर श्रावण मास की शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, शिव तत्व का हुआ विस्तृत विवेचन

झाबुआ, 10 जुलाई 2025 — मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रावण मास की शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन श्री राम भजन सिंह जी द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रथम दिवस पर शिव पुराण के महत्व एवं महात्म्य का गहन विवेचन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि शिव पुराण न केवल एक प्रमुख और सुप्रसिद्ध पुराण है, बल्कि यह स्वयं शिव का अंश है। इसमें भगवान शिव के परात्पर्य ब्रह्म स्वरूप, कल्याणकारी तत्व, रहस्यमयी महिमा और उपासना विधियों का विस्तृत वर्णन मिलता है। शिव केवल पौराणिक देवता नहीं, बल्कि पंचदेवों में प्रधान, अनाड़ी सिद्ध परमेश्वर हैं, जिनका वेदों में वर्णन अव्यक्त, अजन्मा, पालक एवं संहारक के रूप में किया गया है।
कथा के दौरान श्री सनक जी और महा ज्ञानी सूत जी के संवाद का भी उल्लेख हुआ, जिसमें सूत जी ने स्पष्ट किया कि ज्ञान, वैराग्य और भक्ति से प्राप्त विवेक की वृद्धि केवल शिव पुराण के श्रवण से ही संभव है। यह कथा न केवल मनुष्य को पापों से मुक्त करती है, बल्कि उसे शिवधाम का अधिकारी भी बनाती है।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्ति भाव अत्यंत सराहनीय रहा। कथा आयोजन प्रतिदिन श्रावण मास की पूर्णता तक चलेगा, जिसमें शिवभक्तों के लिए गहन आध्यात्मिक ज्ञान और साधना का अवसर रहेगा।