रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रविवार 22 सितंबर को आयोजित होगा निशुल्क मेडिकल कैंप
अहमदाबाद के शेल्बी हॉस्पिटल से आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
अहमदाबाद के शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने जा रहा है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी द्वारा बताया गया कि रविवार 22 सितंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 के बीच सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में कैंप आयोजित किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मरीजों को जांच, परामर्श एवं दवाई वितरण निशुल्क किया जाएगा।
अध्यक्ष इदरीस बोहरा एवं सचिव मनोज पाठक ने बताया कि कैंप में वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, हृदय रोग सर्जन, स्पाइन एवं न्यूरो सर्जन एवं कैंसर सर्जन अपनी विशिष्ट सेवाएं देंगे। इस प्रकार हड्डी रोग, जोड़ों के दर्द, हृदय रोग, रीढ़, न्यूरोलॉजी एवं कैंसर रोग संबंधित मरीज स्वास्थ्य लाभ ले पाएंगे।
आयोजन में रोटरी क्लब झाबुआ के साथ सहयोगी संस्था भारतीय मानवाधिकार परिषद, अखिल समाज सेवा दल शाखा झाबुआ एवं श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ अपनी सेवाएं देंगे।
दिनांक 18 सितंबर को कैंप के संबंध में आयोजित विशेष बैठक में क्लब अध्यक्ष इदरीश बोरा एवं सचिव मनोज पाठक के साथ वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, उमंग सक्सेना, प्रताप सिक्का, असिस्टेंट गवर्नर कार्तिक नीमा, हिमांशु त्रिवेदी, मयंक रूनवाल, डॉक्टर अंकित गुप्ता, उपस्थित रहे।