बैंकिंग

“जिला सहकारी बैंक के बचत पखवाड़े का समापन: ग्राहक मिलन समारोह में हुआ विशेष सम्मान”

झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शहर शाखा द्वारा प्रोग्रसिव पेंषनर्स कार्यालय, थांदला गेट, झाबुआ पर ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया, जो बचत पखवाड़े के समापन का प्रतीक बना।

सम्मान समारोह और प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

शाखा प्रबंधक मनीष वैरागी ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बचत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शाखा के सर्वाधिक अमानत वाले ग्राहकों को शाल, श्रीफल, पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सीसीबी के मुख्य लेखापाल महेन्द्रसिंह जमरा, सेवानिवृत्त इतिहासकार डॉ. के.के. त्रिवेदी, पेंशन एसोसिएशन के संरक्षक विघाराम शर्मा, अध्यक्ष डॉ. अरविंद व्यास, डॉ. लोकेन्द्र सिंह राठौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बचत पखवाड़े का उद्देश्य और लाभ

बचत पखवाड़े का उद्देश्य बैंक और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से जनसामान्य को सहकारिता से जोड़ना था, विशेष रूप से महिला, युवा और अन्य ग्राहकों को। इस दौरान ग्राहकों को नए सेविंग, एफडीआर, आरडी खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया और आभूषण तारण ऋण पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

आयोजन में प्रमुख व्यक्तित्वों का योगदान

शाखा प्रबंधक श्री मनीष वैरागी ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में अतिथियों के साथ पेंशनरों ने भी अपने विचार साझा किए। आयोजन में श्री पुरुषोत्तम ताम्रकर, अशोक जैन, पीडी रायपुरिया, सचिव राजेंद्र प्रसार जोशी, ललित त्रिवेदी, बैंक स्टाफ सुश्री ज्योति शर्मा, भेरूद्वास वैरागी और अपसिंह अजनार ने विशेष सहयोग किया। संचालन श्रीमती सुषीला डामोर ने किया और आभार व्यक्त श्री वैरागी ने माना।

हिमंशी त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!