तेज रफ्तार और नाबालिग मोटरसाइकिल चालकों के परिजनों के विरुद्ध कार्रवाई: झाबुआ पुलिस का कड़ा रुख!
नागरिकों की शिकायतों के आधार पर, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर की सड़कों पर स्पीड लिमिट, मोडिफाइड साइलेंसर, लाइसेंस आदि की सघन जांच चलाई जा रही है। इसके तहत, नाबालिग चालकों के परिवारजन और वाहन मालिकों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाने और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से नागरिकों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजुसिंह बघेल की टीम द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई जारी है।
सराहना:
“झाबुआ पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार की कार्रवाई नागरिकों की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।”
— पंडित महेंद्र तिवारी, पार्षद वार्ड 10, बसंत कॉलोनी
“यह पहली बार है कि नाबालिग चालकों के परिजनों पर भी जिम्मेदारी डाली गई है। झाबुआ पुलिस के इस साहसिक कदम की सराहना करता हूं। ऐसे अभियानों को आगे बढ़ाना चाहिए।”
— जितेंद्र शाह, वार्ड 12, गोपाल कॉलोनी
“हर दिन तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले नाबालिगों के कारण हादसों का डर बना रहता था। झाबुआ पुलिस की सख्ती अनिवार्य थी। यह अभियान जरूर जारी रहना चाहिए।”
— रेखा शर्मा, पार्षद, वार्ड 1
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093