सामाजिक/धार्मिक
रोटेरियंस का लक्ष्य: असाक्षरों को साक्षर बनाकर देश को अग्रणी बनाना
मध्य प्रदेश में असाक्षरों को साक्षर कर देश को अग्रणी बनाने का लक्ष्य रोटेरियंस ने अपने मिशन के रूप में अपनाया है। देशभर में चल रहे नव भारत साक्षरता मिशन – उल्लास कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, डिस्ट्रिक्ट 3040 के सभी रोटेरियंस ने अक्षर पोथी प्रिंट कराकर अक्षर साथियों को उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
इस पहल के तहत, पहली किस्त में मध्य प्रदेश के 22 जिलों में 10,000 किताबें वितरित की जा रही हैं। इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ झाबुआ ने जिला कलेक्टर नेहा मीणा को 104 किताबें सौंपी।
ये किताबें उन समर्पित अक्षर साथियों के लिए हैं, जो पूरे प्रयास और लगन के साथ देश के असाक्षरों को साक्षर बनाने में जुटे हैं। रोटेरियंस की यह पहल शिक्षा के प्रसार और समाज के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार