रोटरी क्लब ‘मेन’ ने पीएमश्री पीजी कॉलेज झाबुआ में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय) में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 15 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिल पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम के अतिथि और आयोजन विवरण
रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3040 के क्षेत्रीय समन्वयक (रिजनल कोर्डिनेटर) यशवंत भंडारी थे। उनके साथ रोटरी डिस्ट्रीक्ट के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, इनरव्हील क्लब की सदस्य श्रीमती अन्नू भाबोर, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब ‘मेन’ के अध्यक्ष इदरीश बोहरा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।
रोटरी क्लब की सामाजिक पहचान पर प्रकाश
रोटरी मंडल 3040 के रिजनल कोर्डिनेटर यशवंत भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि पीजी कॉलेज में आकर उनका विद्यार्थी जीवन फिर से जीवंत हो जाता है। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में अपने योगदान को याद करते हुए बताया कि वर्तमान में यह कॉलेज राज्य और केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के अंतर्गत शामिल हो चुका है, जिससे विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं में वृद्धि हुई है।
वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने कहा कि रोटरी क्लब की पहचान सामाजिक और रचनात्मक कार्यों के लिए देश-विदेश में है। झाबुआ में रोटरी क्लब ‘मेन’ वर्षों से सक्रिय है और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
निःशुल्क साइकिल वितरण
कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ग्राम बावड़िया की सीता सिंगाड़िया और बीए तृतीय वर्ष के छात्र ग्राम हड़मतिया निवासी अर्जुन देवल को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सचिव मनोज पाठक ने किया और आभार पीजी कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार