सामाजिक/धार्मिक

भारतीय किसान संघ जिला झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी का गठन: श्री बच्चू सिंह मेड़ा जिलाध्यक्ष और श्री वर्दीचंद पाटीदार जिला मंत्री नियुक्त

भारतीय किसान संघ जिला झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी का गठन: श्री बच्चू सिंह मेड़ा जिलाध्यक्ष और श्री वर्दीचंद पाटीदार जिला मंत्री नियुक्त

झाबुआ।

भारतीय किसान संघ जिला झाबुआ का कार्यकर्ता अधिवेशन आदिवासी कल्याण आश्रम में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्री अतुल जी माहेश्वरी, प्रांत महामंत्री एवं निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश जी दांगी और प्रांत मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री महेश जी ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल का विवरण जिला उपाध्यक्ष श्री विकास पाटीदार ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् उन्होंने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की। सर्वसम्मति से श्री बच्चू सिंह मेड़ा (उदयपुरिया, तहसील थांदला) को जिलाध्यक्ष और श्री वर्दीचंद पाटीदार (कोदली, तहसील पेटलावद) को जिला मंत्री चुना गया।

कार्यकर्ताओं के बीच गहन चर्चा और दिशा निर्देश:

संगठन को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अतुल जी माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में कैसे कार्य करें और संगठन की नींव को मजबूत बनाएं।

प्रांत महामंत्री श्री रमेश जी दांगी ने सदस्यता प्रक्रिया और गांवों में ग्राम समितियों के गठन पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि गांव की समस्याओं का निवारण स्थानीय स्तर पर कैसे किया जा सकता है।

प्रांत मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी श्री महेश जी ठाकुर ने नियमित जिला और तहसील बैठकों पर बल दिया। उन्होंने अखिल भारतीय अधिवेशन, जो 21 से 23 फरवरी 2025 को गुजरात के पालनपुर में आयोजित होगा, के लिए कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए।

नवीन कार्यकारिणी की घोषणा:

जिला अध्यक्ष और मंत्री की सहमति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

1. उपाध्यक्ष:

  • श्री सकरिया जी भगत (डोडिया फुलदावडी)
  • श्री विकास जी पाटीदार (कोदली, तहसील पेटलावद)

2. कोषाध्यक्ष:

श्री नाथू सिंह जी मेड़ा (जोशर, तहसील पेटलावद)

3. युवा किसान वाहिनी संयोजक:

श्री पंकज जी सिंगर (कालापीपल, तहसील झाबुआ)

4. प्रचार-प्रसार प्रमुख:

श्री राकेश जी भूरिया (फुलदावडी)

5. जिला सदस्य:

  • श्री रमेश जी कटरा
  • श्री मिथ्या जी मचार
  • श्री धूलिया जी
  • श्री मंगल सिंह जी डामर
  • श्री राकेश जी भूरिया
  • श्री बुधिया जी

6. तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री:

झाबुआ तहसील:

  • अध्यक्ष: श्री प्रकाश जी डामोर
  • मंत्री: श्री विजेंद्र जी वसुनिया

पेटलावद तहसील:

  • अध्यक्ष: श्री विदेशी कटारा
  • मंत्री: श्री अमरू चारपेटा

थांदला तहसील:

  • अध्यक्ष: श्री गेंदालाल जी बाबा
  • मंत्री: श्री कमलेश जी मीणा
  • उपाध्यक्ष: श्री वीर सिंह जी मुनिया एवं श्री हुक्का जी रावत

कार्यक्रम के अंत में नवीन जिला कार्यकारिणी ने आदिवासी नायक टंट्या मामा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने कार्य का शुभारंभ किया।

यह जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री राकेश जी भूरिया द्वारा साझा की गई।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!