Educational
आईसेक्ट कंप्यूटर्स द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन और शिक्षक दिवस
आईसेक्ट कंप्यूटर हर वर्ष की तरह इस बार भी रक्षा बंधन और शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने अच्छी बारिश के लिए ईश्वर प्रार्थना की। सस्था की छात्रा ने भाई को राखी बांधी और भाई ने बहन की रक्षा करने का वचन दिया। शिक्षा नितिन ने भी बच्चों को किताबें और बैग दिए। मनीष, शुभम, सुनीील, प्रियंका मावी, करुणा, मुस्कान, अपूर्वाा, दिव्याा, अंकिताा, जितेंद्र खपेड ने आज के पर्व को मनाने में सहयोग प्रदान किया। आज के दिन प्रियंका मावी, मनीष, सुनील, पंकज, रीना, अंजु, प्रियंका अम्लियार को रिजल्ट दिए।