अंकुरम स्कूल का फन फेयर: मनोरंजन और ज्ञान का संगम
27 दिसंबर 2024 को झाबुआ स्थित अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित फन फेयर ने बच्चों और पालकों के लिए एक यादगार दिन बना दिया। इस मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, उनके प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. लोकेश दवे, डॉ. चारूलता दवे, और प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने किया। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक और मोमेंटो देकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ, जिसके बाद प्री-प्राइमरी के नन्हे छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य और गीतों से माहौल को जीवंत कर दिया।
मनोरंजन और ज्ञान का संगम
फन फेयर में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि ज्ञानवर्धक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। प्री-प्राइमरी से कक्षा 2 तक के बच्चों और उनके पालकों ने “फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता” में भाग लिया। बच्चों ने अपने पालकों की मदद से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। वहीं, कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों ने अपने कक्षा शिक्षकों की सहायता से फूड स्टॉल लगाए।
झूले, घुड़सवारी और खेलों का मजा
मेले में बच्चों ने झूले, घुड़सवारी और राइड्स का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा, विभिन्न खेलों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता के विजेता
इस प्रतियोगिता में कृषिका राठौर ने प्रथम स्थान, बुरहानुद्दीन पिटोलवाला ने द्वितीय स्थान और कुशांक पंचोली ने तृतीय स्थान हासिल किया। जजों के रूप में डॉ. प्रीति त्रिपाठी, श्रीमती रीना संघवी, डॉ. मुक्ता त्रिवेदी और श्रीमती पार्वती किराड ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
अतिथियों का धन्यवाद स्मृति चिन्ह और कपड़े के बैग देकर किया गया। पूरे दिन का यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि बच्चों और पालकों के बीच संबंधों को मजबूत करने वाला अनुभव भी साबित हुआ।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093