अपराध/पुलिस

झाबुआ पुलिस का अभिनव संवाद: 2024 की उपलब्धियां और सेवाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन झाबुआ के सामुदायिक भवन में नए साल के लक्ष्यों और कार्य योजना पर पत्रकारों के साथ परिचर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामान्य तौर पर पत्रकारों से सुझाव लेना था कि जिले में पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी और जनहितैषी कैसे बनाया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने साझा की 2024 की प्रमुख उपलब्धियां

पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने कार्यक्रम के दौरान 2024 की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया:

  • संपत्ति चोरी की घटनाओं में कमी: वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में संपत्ति चोरी की घटनाओं में 12% की कमी दर्ज की गई।
  • गुमशुदा बालक-बालिकाओं की बरामदगी: पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की बरामदगी दर को 99% तक पहुंचाया, जो विभाग की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।

श्री शुक्ल ने कहा कि यह उपलब्धियां पुलिस टीम की मेहनत और समाज के सहयोग का नतीजा हैं।

गोपाल मंडोड़ की प्रेरणादायक पहल

कार्यक्रम की शुरुआत में एक विशेष प्रेरक घटना ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। होमगार्ड के कांस्टेबल गोपाल मंडोड ने हाल ही में अपने बेटे को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया। उनका बेटा बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से प्रेरित होकर गोपाल मंडोड ने अपनी वेतन से 20 “स्टीलबर्ड” हेलमेट दान किए। उन्होंने यह पहल इस उद्देश्य से की कि किसी और परिवार को इस दर्द का सामना न करना पड़े।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा होमगार्ड सैनिक गोपाल मंडोड जी को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

पत्रकारों के सुझाव आमंत्रित

बैठक में उपस्थित पत्रकारों से पुलिसिंग और जनसेवाओं को औरअधिक बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए। अधीक्षक महोदय ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज की बदलती जरूरतों के अनुसार पुलिसिंग को और अधिक संवेदनशील और प्रभावी बनाना है।

उपस्थिति सदन

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, होमगार्ड कमांडेंट शशिधर पिल्लई, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी, रक्षित निरीक्षक झाबुआ अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

सहभोज का आयोजन

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस विभाग द्वारा सभी पत्रकारों और पुलिस कर्मियों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने औपचारिकता से इतर आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान किया।

आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा पुलिस कप्तान समेत समस्त उपस्थित पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!