बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित चमत्कारी 1008 श्री चंद्रप्रभु नसिया जी मंदिर पर मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव
बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित चमत्कारी 1008 श्री चंद्रप्रभु नसिया जी मंदिर पर मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव
झाबुआ 17/10/2024 को शरद पूर्णिमा के दिन आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज,
आचार्य गुरुवर 108 श्री समय सागर जी महाराज एवं गणनी आर्यिका 105 श्री ज्ञान मती माताजी का अवतरण दिवस है। आज सुबह से ही समाज जन द्वारा 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में विशेष अभिषेक एवं पूजा का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष में समाज जन द्वारा शाम को बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित करीब 500 वर्ष पुरानी चमत्कारीक 1008 श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन नसिया जी मंदिर पर श्री चंद्र प्रभु भगवान की आरती की गई एवं 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की 108 श्री समय सागर जी महाराज की एवं आर्यिका ज्ञान मत माताजी की तस्वीर का अनावरण हुआ पश्चात आरती भी उतारी गई। आरती पश्चात गरबा रास का आयोजन भी किया गया। जहां पर समाज की महिलाओं द्वारा बहुत अच्छी गरबा प्रस्तुति दी गई।
जिसमें मुख्य रुप से श्री विद्यासागर ग्रुप की युवा सदस्यों ने ग्रुप बनाकर बहुत अच्छी गरबा प्रस्तुति दी जो बहुत सुंदर थी। इस गरबा ग्रुप में मुख्य रुप से श्रीमती सोनाली शाह, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती रानी मिंडा, श्रीमती प्राची कोठारी, श्रीमती पिंकी शाह, श्रीमती सीमा पीठवा, श्रीमती आकांक्षा मोदी, श्रीमती स्वीटी जैन, श्रीमती पल्लवी जैन, श्रीमती रीना शाह थी ने भाग लिया l
आज ही के दिन समाज के निर्मल जी मोदी का जन्म दिवस भी था जिनकी तरफ से कार्यक्रम पश्चात पूरे समाज जन के लिए केसरिया दूध का भी आयोजन रखा गया थाl