रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रविवार 22 सितंबर को निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया
शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टर
अहमदाबाद के शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष इदरीश बोहरा एवं सचिव मनोज पाठक द्वारा बताया गया कि रविवार 22 सितंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 के बीच सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में कैंप का आयोजन किया गया।
वीडियो:
कैंप में हृदय, न्यूरो, हड्डी एवं कैंसर रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क रुप से चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श का लाभ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों को दिया गया।
सर्वाधिक मरीज ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं स्पाइन व न्यूरो सर्जन से चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचे। साथ ही लंबे समय से हृदय रोग एवं कैंसर पेशेंट्स ने अपनी मेडिकल फाइल एवं उपचार के संबंध में विशेषज्ञों से सलाह मशवरा किया।
सबसे कम उम्र 6 वर्ष की बालिका से लेकर 83 वर्ष के बुजुर्ग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।
प्रारंभिक प्रक्रिया में सभी मरीजों का रोटरी सदस्यों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया इसके पश्चात अस्पताल स्टाफ द्वारा प्रत्येक मरीज की अलग फाइल बनाई गई। पुराने उपचार की फाइल संलग्न करके मरीजों को संबंधित डॉक्टर के पास भेजा गया।
आयोजन में रोटरी क्लब झाबुआ के साथ सहयोगी संस्था भारतीय मानवाधिकार परिषद, अखिल समाज सेवा दल शाखा झाबुआ एवं श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ द्वारा व्यवस्थापकों के रूप में अपनी सेवाएं दी गई। शरीर में घुटने के दर्द के 56 एवं कैंसर रोग से संबंधित 14 से अधिक रोगियों स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया
कैंप में आए सभी मरीजों की व्यवस्थित जांच एवं रोग निदान परामर्श के उपरांत रोटरी क्लब द्वारा सभी अतिथि डॉक्टर का सम्मान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल रोटरी क्लब के सदस्य रो.भीम सिंह मोहनिया वरिष्ठ रोटेरियन एवं शिविर संयोजक यशवंत भंडारी, अखिल समाज सेवा दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शांति वसुनिया, सामाजिक महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राठौड़ वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, प्रमोद भंडारी, भारतीय मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष प्रताप सिंह सिक्का सिक्का, अखिल समाज सेवा दल की प्रांतीय सचिव श्रीमती चेतना चौहान, असिस्टेंट गवर्नर कार्तिक नीमा, जयेंद्र बैरागी, हिमांशु त्रिवेदी, आदि उपस्थित रहे।
शिविर में आदर्श विद्या मंदिर के संचालक शांति रतन जैन का सराहनीय सहयोग देने पर रोटरी क्लब झाबुआ की ओर से उनका सम्मान किया गया।