राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शारदा विद्या मंदिर की टीम द्वारा किया गया झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शारदा विद्या मंदिर की टीम द्वारा किया गया झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाव ठाकरे हॉल भोपाल में किया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक जिले से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आई विद्यालय की टीम द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया गया। इस तारतम्य में स्थानीय शारदा विद्या मंदिर की टीम द्वारा झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया।
शारदा विद्या मंदिर की कक्षा ग्यारहवीं से कोणार्क विनीत तिवारी, कक्षा 9वी से वंश लालवानी एवं अनंत सोनी द्वारा टीम सदस्य के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया गया। छात्रों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए शारदा समूह के संचालक श्री ओमप्रकाश जी शर्मा एवं श्रीमती किरण जी शर्मा द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती दीपशिखा तिवारी, उप्राचार्य श्री मकरंद आचार्य, विद्यालय में प्रतियोगिता के प्रभारी श्री अब सिंह जी एवं श्रीमती स्नेहा नायडू तथा समस्त शारदा समूह द्वारा छात्रों को इस उपलब्धि पर प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी गई। छात्रों ने परिवार एवं विद्यालय के नाम के सहित जिले का नाम भी रोशन किया।