अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परिवहन, जल वितरण और खाद्य सुरक्षा में सुधार की मांग
झाबुआ, म.प्र. – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से विभिन्न विभागों के मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर महोदय को सौंपे गए इस ज्ञापन में जिले में परिवहन, नगर पालिका परिषद और खाद्य विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
परिवहन विभाग से संबंधित मांगें:
ज्ञापन में यात्री बसों में अनुशासन और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा गया कि बस चालक और परिचालक निर्धारित गणवेश में हों और यात्रियों के साथ शिष्टाचार से व्यवहार करें। निजी बसों में किराया सूची स्पष्ट रूप से चस्पा हो और हर यात्री को किराया टिकिट बस नंबर के साथ प्रदान किया जाए। बसों में ओवरलोडिंग पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात कही गई है। इसी के साथ, रिक्शा चालकों के लिए भी निर्धारित गणवेश अनिवार्य करने और शहर के कुछ स्थानों पर किराये की सूची चस्पा करने का सुझाव दिया गया है।
नगर पालिका परिषद से संबंधित मांगें:
ज्ञापन में जल वितरण शुल्क को कम करने की मांग की गई है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को लेकर जन साधारण में रोष है और लंबे समय से अवैध अतिक्रमणों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करने का सुझाव भी दिया गया है।
खाद्य विभाग से संबंधित मांगें:
मिलावट के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, प्रशासन से नियमित जांच की मांग की गई है। होटलों, रेस्टोरेंट्स और ब्रेकरी किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सिफारिश की गई है ताकि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक श्री सज्जनसिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष श्री अखिल त्रिवेदी, जिला सचिव श्री आश्विन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री गणेश उपाध्याय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनीष कानूनगो, और सक्रिय सदस्य श्री बाबूलाल पांचाल एवं श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रशासन इन मुद्दों पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करे ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093