दो चरणों में मनाया जाएगा व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह
सकल व्यापारी संगठन द्वारा इस वर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।
सकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार कांठी ने बताया कि संगठन इस बार दीपावली मिलन समारोह को दो चरणों में करेगा। पहले चरण में स्वच्छता मित्रों को दीपावली की पूर्व संध्या पर बधाई स्वरूप उपहार किट वितरित किए जाएंगे। दूसरा चरण मिलन समारोह के रूप में दीपावली के पश्चात समस्त व्यापारी साथियों, आमंत्रित अतिथि, समाज सेवियों, जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक टीम की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
दीपावली मिलन के साथ वर्तमान सकल व्यापारी संगठन की कार्यकारिणी के तीन वर्ष के कार्यकाल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आभार प्रदर्शन भी किया जाएगा। उक्त आयोजन में नगर को कई सौगातें दी भी जाएगी।
व्यापारी संगठन के उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा ने बताया कि इस बार दीपावली की पूर्व संध्या पर हम हमारे स्वच्छता टीम के मित्रों को दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री में 5 किग्रा आटा, तेल, शक्कर, नमक, मिठाई, नमकीन और अन्य उपयोगी सामान का एक शानदार उपहार किट बनाकर भेट करेंगे। इस प्रकल्प के मुख्य प्रभारी सुधीर रूनवाल, सतीश माहेश्वरी, रामेश्वर सोनी, मदन महाराज, हरीश माहेश्वरी और नितेश राठौर ने बताया कि इस उपहार किट में विभिन्न व्यापारियों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इसमें प्रतिष्ठित व्यापारी उल्लास जैन की ओर से हल्दीराम की सोहन पपड़ी, भैय्याजी मार्केटिंग की ओर से बालाजी नमकीन के दो पैकेट, और सुरेश अंकुश कांठी की ओर से नमक की 1-1 किग्रा की पेकिंग उपहार पैकेट में दी जा रही हैं।
उक्त आयोजन शिव वाटिका झाबुआ में व्यापारी साथी रामेश्वर सोनी के विशेष सहयोग से 30 अक्टूबर, रूप चौदस बुधवार को दोपहर तीन बजे होगा, जिसमें सभी व्यापारी साथी और स्वच्छता मित्रों को आमंत्रित किया गया है।
– हिमांशु त्रिवेदी, संपादक
भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093