केशव विद्यापीठ के स्काउट-गाइड का होली मिलन, खेलकूद एवं भ्रमण
एक दिवसीय शिविर में नगर के प्रसिद्धि रमणीय स्थलों पर गए विद्यार्थी
केशव विद्यापीठ के शिवाजी ‘‘पैक’’ भारत स्काउट गाइड का एक दिवसीय शिविर संपन्न किया गया। स्कूल परिसर से प्रारंभ हुए आयोजन का शुभारंभ ध्वजारोहण व विशाल गर्जना के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
विशेष अतिथियों ने दिया मार्गदर्शन
भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, केशव विद्यापीठ के संचालक अथर्व शर्मा, मयंक रूनवाल, प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर आदि उपस्थित रहे। मिलन समारोह में ओमप्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कब बालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें स्काउट गतिविधियों से देश प्रेम, आत्मनिर्भरता एवं आपसी भाईचारे की प्रेरणा मिलती है। अथर्व शर्मा ने अपने वक्तव्य में होली मिलन समारोह को आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक प्रयास होना बताया। शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को आपस में सदैव परस्पर सहयोग की भावना से रहने की सीख दी गई। संस्था की प्राचार्या श्रीमती नायर द्वारा आगामी समय में छात्रों के प्रथम चरण की जाँच की जाना बताया गया।
नगर के रमणीय स्थलों की सैर
कब बालकों को देवझिरी दर्शन स्थल का भ्रमण पर ले जाया गया जहां खेल गतिविधियों के अंतर्गत लंगड़ी दौड़, रूमाल झपट एवं अभिनय गीत करवाए गए। इसके पश्चात् गढवाड़ा हनुमान मंदिर का भ्रमण करवाया गया जहां कब बालकों द्वारा भजन एवं सामुहिक नृत्य का आयोजन किया गया।
मास्टर्स रहे उपस्थित
शिविर का संचालन प्रदीप कुमार पंड्या कब मास्टर द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर सहायक कब मास्टर शुभम राव, नरेन्द्रसिंह पंवार एवं भरत कपीस आदि उपस्थित रहे। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी