ऑल इन वन आर्ट्स ग्रुप की योगिता आशीष पांडे द्वारा निशुल्क कला प्रशिक्षण शिविर
महिला दिवस के उपलक्ष में किया जा रहा आयोजन
8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में आल इन वन आर्ट्स ग्रुप झाबुआ द्वारा 5 दिवसीय निःशुल्क कला प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया जा रहा है। केम्प के पहले दिन ग्रुप संचालिका श्रीमती योगिता आशीष पांडे द्वारा शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ (म प्र.) की छात्राओं को ऊनि आभूषण एवं प्राचीन वर्ली लोक कला का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में 60-70 छात्राएँ उपस्थित रहीं। प्रशिक्षक योगिता पांडे ने शिविर का मुख्य उद्देश्य लुप्त होती भारतीय प्राचीन कलाओं को वर्तमान में लुप्त होने से बचाना व जन जन तक इस अद्भुत कला को पहुचाना व बढ़ावा देना बताया। उक्त नि:शुल्क कला प्रशिक्षण में छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती निर्मला भूरिया, कमला बारिया, निर्मला झरबड़े, उपस्थित थी, जिन्होंने इस लोक कला को बहुत पसंद किया एवं इसकी सराहना की।आगामी 2 दिवसीय सिलाई ओर आत्मरक्षा हेतु नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑल इन वन आर्ट्स ग्रुप 5 वर्षों से बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए कार्यरत है।