श्री चिंतामणि गणेश मंदिर पर मूषक राज प्राण प्रतिष्ठा एवं आभा मंडल धारण निमित्त तीन दिवसीय महोत्सव
श्री चिंतामणि गणेश मंदिर में मूषक राज की प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्री गणेश जी के आस पास 35 kg चांदी के आभा मंडल को धारण करवाने के लिए तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 12 सितंबर से 14 सितंबर में किया जा रहा है।
आयोजन जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र जैन व निर्मल आचार्य ने बताया कि :
दिनांक 12 सितंबर गुरुवार को विधि स्नान, पंचांग कर्म, अन्ना दिवस मंडला चारण एवं पूजन,
दिनांक 13 सितंबर शुक्रवार जल दिवस, अग्नि स्थापना, गजानंद की 108 धारा से अभिषेक ग्रह शांति,गणेश यज्ञ और
दिनांक 14 सितंबर को पीड़ी पूजन ,प्राण प्रतिष्ठा,आभा मंडल धारण के साथ पूर्णाहूति आरती और महाप्रसादी
मूषक प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय संपूर्ण आयोजन और चांदी के मूषक जी की स्थापना का सम्पूर्ण लाभ श्री दीपक कुमार जी दिन दयाल सतीश माहेश्वरी बंशीलाल जी माहेश्वरी परिवार द्वारा लिया गया।
समिति के सदस्य पंकज साकी और सतीश माहेश्वरी ने बताया कि 35 किलो चांदी से बना आभा मंडल कुशल कारीगर ईश्वर भाई और उनकी टीम ने दिन रात मेहनत कर सकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष और समिति के सदस्य संजय कुमार कांठी के निर्देशन में बना है। इस आभा मंडल में संपूर्ण नगर के गणेश भक्तो ने सहयोग प्रदान किया किया हैं।
नितिन साकी और मनोज कटकानी ने बताया भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, समाज सेवी श्री बृजेन्द्र शर्मा, एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार समेत उपाध्यक्ष लाखन सोलंकी और पार्षद विजय चौहान की विशेष उपस्थिति में आभा मंडल को प्रथम बार कंकू से पूजने का लाभ श्री चंदर पहलवान प्रसादी, आभा मंडल परिक्रमा और प्रसादी का लाभ संदीप राज रतन परिवार ने एवं चांदी के आभा मंडल को धारण कराने का लाभ ASA ग्रुप भारत ने लिया जिसे अजय रामावत, संजय कांठी और अजय शर्मा के द्वारा मुख्य जजमान दृष्टिहीन बच्चों से धारण करवाया जायेगा।
समिति द्वारा इस अवसर पर आभा मंडल में सहयोगी परिवार और बनाने वाले कुशल कारीगर ईश्वर भाई और उनकी टीम का अभिनंदन भी समिति द्वारा किया जायेगा। समिति द्वारा समस्त गणेश भक्तो से उक्त आयोजन में सहभागी बन कर विघ्नहर्ता के आयोजन में साक्षी बनने के सुनहरे अवसर का लाभ लेने का निवेदन किया है।