झाबुआ: लोकरंग संस्था द्वारा निशुल्क गरबा रास कार्यशाला
लोकरंग संस्था द्वारा निशुल्क गरबा रास कार्यशाला की जा रही है। इस कार्यशाला का शुभारंभ 18 सितम्बर को किया गया और इसका समापन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। इस 15 दिवसीय कार्यशाला में 80 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया हैं।
कार्यशाला 2 चरणों में की जा रही है जिसका समय शाम 6 से 7 ओर 7 से 8 रखा गया है। लोकरंग संस्था के नृत्य प्रशिक्षक (कोरियोग्राफर) आशीष पांडे, कार्यशाला में आए सभी बालक-बालिकाओं को गुजराती गरबो का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। आशीष ने बताया कि गरबे सीखने आए सभी प्रशिक्षु गरबों का आनंद ले रहे हैं और दिन प्रतिदिन संख्या भी बढती जा रही है। सभी प्रशिक्षुओं में से कुछ खास चुनिंदा बालक-बालिकाओं को चुना जाएगा और वह अपनी विशेष प्रस्तुति झाबुआ के राजवाड़े पर देंगे।
कलाकार के रूप में सभी अलग-अलग दिन अलग-अलग वेशभूषा में गुजराती गरबों की ताल पर थिरकते नज़र आएंगे।