समाजसेवी एवं साहित्यकार यशवंत भंडारी ‘बाबा साहब अंबेडकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित
झाबुआ क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री यशवंत भंडारी को जय भीम जागृति संस्थान जिला झाबुआ द्वारा बाबा साहब अंबेडकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जय भीम जागृति संस्थान जिला झाबुआ के अध्यक्ष एम. एल.फुल पगारे ने बताया कि इस क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी, साहित्यकार श्री यशवंत भंडारी समाज से समाज सेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, उनकी इन सब उपलब्धियां के लिए जय भीम जागृति संस्थान ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया था, मुख्य आयोजन में श्री भंडारी के अनुपस्थित रहने पर कल संस्कार भारती द्वारा आयोजित एक आयोजन में श्री भंडारी को यह अवार्ड शहर के वरिष्ठ जनों के द्वारा प्रदान किया गया भारतीय मानवाधिकार परिषद के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि श्री भंडारी को दिए अवार्ड का वाचन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर प्रदीप ओ एल जैन द्वारा किया गया, पश्चात जिला अध्यक्ष एमएल फुल पगारे, वरिष्ठ साहित्यकार पी डी रायपुरिया,सामाजिक महासंघ के संरक्षक अशोक शर्मा संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष प्रवीण सोनी, वरिष्ठ पदाधिकारी प्रिया सरोलकर,ख्यातनाम संगीतकार डा. डी. डी. चौरसिया, नाथूलाल पाटीदार, कुलदीप पवार, प्रतीक रामावत सहित संस्कार भारती एवं जय भीम जागृति संस्थान के वरिष्ठ सदस्य गण की उपस्थिति में श्री भंडारी का पुष्पहार से स्वागत कर, उन्हें सम्मान सहित यह अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने किया, एवं आभार श्रीमती प्रिया सरोलकर ने माना।