रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा आमला फलिया प्राथमिक विद्यालय में भोजन की थालियां एवं खेल सामग्री वितरण
रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय आमलीफलिया में बच्चों को खाना खाने की थालियां एवं खेल सामग्री निशुल्क वितरित की गई।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व दैनिक समाचार पत्र में इस विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान एक ही थाली में एक से अधिक विद्यार्थियों के खाना खाए जाने का विषय प्रकाशित किया गया था।
सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लेकर विद्यालय में अच्छी क्वालिटी की भोजन की थालियां एवं खेल सामग्री निशुल्क वितरित की गई।
नई थालियां और खेल सामग्री पाकर बच्चे अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिए।
नवीन अध्यक्ष इदरीश बोहरा एवं सचिव मनोज पाठक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब द्वारा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार सुदूर ग्रामीण अंचलों में संचालित स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने की ओर कार्य किया जा रहा है। मनसुख फलिया स्कूल में नंगे पैर विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को क्लब द्वारा हाल ही नई चप्पलें भी वितरित की गई थी।
झाबुआ का नाम किया रोशन
राजस्थान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान रोटरी के मुख्य आयोजन में झाबुआ के उमंग सक्सेना (रोटरी मंडल के रीजनल चेयरमेन एवं वरिष्ठ रोटेरियन) को ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ तथा ‘रोटरी के कर्मयोगी अवार्ड’ एवं रोटरी क्लब झाबुआ के वर्ष 2023-24 अध्यक्ष कार्तिक नीमा को रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड ‘सर्विस ऑफ़ एवेन्यू (क्रिस्टल) अवार्ड’ एवं वर्ष 2023-24 का ‘बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट-3040 अवार्ड’ प्रदान किए गए। साथ ही मेगा राहत स्वास्थ शिविर के लिए सम्मानित किया। इस दौरान झाबुआ क्लब को कुल 43 अवार्ड प्राप्त हुए।