Social/Religious

सेवा: 100 से अधिक बच्चों का हुआ नि:शुल्क डेंटल चेकअप – रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा विघ्नहरा विहार धाम पर विशेष शिविर आयोजित

ग्रामीण बच्चों के लिए डेंटल चेकअप व उपचार की विशेष व्यवस्था

दिनांक 26 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब झाबुआ के सौजन्य से, फूलमाल स्थित विघ्नहरा धाम परिसर में ग्रामीण अंचल के बच्चों हेतु एक नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंकित गुप्ता (डेंटिस्ट) द्वारा 100 से अधिक बच्चों की मौखिक जांच की गई। जिन बच्चों को आगे उपचार की आवश्यकता पाई गई, उन्हें झाबुआ स्थित उनके क्लिनिक पर पूर्णतः नि:शुल्क उपचार देने की घोषणा की गई।

डॉ. अंकित गुप्ता का जन्मदिन भी इसी स्थान पर मनाया गया, जिसे उन्होंने सेवा के रूप में बच्चों को समर्पित कर विशेष अर्थपूर्ण बनाया।

बच्चों को वितरित किए गए डेंटल किट, बिस्किट और चॉकलेट

कैंप में जांच के उपरांत बच्चों को रोटरी क्लब झाबुआ के सदस्यों द्वारा डेंटल किट (टूथब्रश व पेस्ट), बिस्किट एवं चॉकलेट का वितरण किया गया।

इस विशेष अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज पाठक, सचिव डॉ. अंकित गुप्ता, उमंग सक्सेना, यशवंत भंडारी, इदरीश बोहरा, कार्तिक नीमा सहित क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

विघ्नहरा धाम – सेवा और शिक्षा का अद्भुत केंद्र

यह आयोजन यशवंत जी भंडारी द्वारा विकसित निजी परिसर विघ्नहरा धाम में संपन्न हुआ, जिसे उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा एवं सेवा कार्यों हेतु समर्पित कर रखा है। यहाँ प्रतिदिन दर्जनों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, सुसंस्कार, और सही जीवनशैली की शिक्षा दी जाती है। एक वेतनभोगी शिक्षक नियमित रूप से पढ़ाने हेतु नियुक्त हैं।

आज की यह पहल न केवल बाल स्वास्थ्य बल्कि बाल शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण बनी।

हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!