जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीवाली- रोटरी क्लब महिला इकाई ‘इनर व्हील शक्ति’
झाबुआ: इनर व्हील क्लब झाबुआ शक्ति ने रामकृष्ण विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दीवाली मनाई। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने बच्चों को मिठाई, नमकीन, स्वेटर और मोजे भेंट करते हुए उनके चेहरों पर खुशियां लाईं। रोटरी इनर व्हील शक्ति विगत 7 वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है।
क्लब की संस्थापक अध्यक्ष शैलू बाबेल ने कहा कि दीवाली एक ऐसा पर्व है जिसमें खुशियों का आदान-प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि जब हम अपनी खुशियां जरूरतमंदों के साथ बांटते हैं तो हमारा आनंद और बढ़ जाता है। साथ ही क्लब की अध्यक्ष रक्षा जैन ने बताया कि दीवाली के उत्सव के अंतर्गत बच्चों के लिए रंगोली और चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि रंगों के माध्यम से बच्चों की कला प्रतिभा और सृजनात्मकता का विकास होता है।
विद्यालय की शिक्षक विनीता शाह और मीना सक्सेना ने भी क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया। बच्चों और शिक्षकों ने भी दिवाली के उत्सव को उल्लास के साथ मनाया।
इन्होंने जीते पुरस्कार:
रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में खुशी को प्रथम, ईशा को द्वितीय, अनोखी को तृतीय और काजल को सांत्वना पुरस्कार मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आशीष को प्रथम, शिवा को द्वितीय, प्रियांशु को तृतीय और जूनियर वर्ग में गोपाल को प्रथम, स्नेहल को द्वितीय, राज को तृतीय और अल्केश को सांत्वना पुरस्कार मिला।
विशेष उपस्थिति:
इस प्रकल्प में क्लब की उपाध्यक्ष परी जैन, सचिन विधि जैन, श्वेता जैन, पूर्व अध्यक्ष हंसा कोठारी, शीतल जादौन, रितु सोडाणी, मुक्ता त्रिवेदी, पूजा शाह, सोनम जैन, आरती कटारिया, मोना राठौर, नेहा संघवी, प्रीति चौधरी, स्वीटी पाठक, निक्की जैन आदि उपस्थित थीं।