पर्यावरण संरक्षण हेतु कैथोलिक डायोसिस झाबुआ का प्रेरणा संदेश
पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत कैथोलिक डायसिस झाबुआ द्वारा जोबट में बिशप पीटर खराड़ी एवं युवा आयोग के निर्देशक फादर विशाल माल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण सद्भावना कॉन्वेंट स्कूल परिसर जोबट में किया गया। यहां फादर साजू, फादर विशाल माल समेत कई युवाओं द्वारा वृक्ष रोपित किए गए।
फादर विशाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए वृक्षारोपण के माध्यम से समाज को प्रेरणा संदेश दिया गया। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अनिवार्यता को देखते हुए युवा साथियों एवं समाज के भाई बहनों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु आह्वान किया गया।
उल्लेखनीय है कि युवाओं में पर्यावरण संरक्षण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वृक्षारोपण के आयोजन में पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ के नारों के साथ युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प धारण किया गया।
ग्लोबल वार्मिंग के खतरे एवं बढ़ते हुए तापमान को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन में उपस्थित समाज जनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान में अपनी अपनी जिम्मेदारीे तय की गई। इसके अंतर्गत अपने द्वारा लगाए गए पौधों को बड़ा करने का आश्वासन भी दिया गया।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए समाज द्वारा नए स्तर पर प्रयास किए जाने की बात पर जोर दिया गया एवं इस मुहिम को लगातार जारी रखने का संकल्प भी साझा किया गया।