झाबुआ की बेटी ने मीडिया क्षेत्र में जीता गोल्ड मेडल
कुश्ती में दो बार केसरी रह चुके एवं आयरन गेम्स के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट व कोच सुशील बाजपेई (पहलवान) की बेटी यशस्विनी ने मीडिया क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर श्री सुयश फायर एंड सेफ्टी फर्म की स्थापना करने के साथ ही यशस्विनी ने मास्टर्स इन जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स पूरा कर डिग्री हासिल की।
यशस्विनी जिले की पहली युवा लड़की है जिन्होंने मीडिया क्षेत्र में गोल्ड मेडल लाकर जिले में युवाओं में मीडिया क्षेत्र के प्रति उमंग और उत्साह बढ़ाया है।
उन्होंने विशेषज्ञता भाषांतर/ अनुवाद और अन्य मीडिया के कार्य में अपनी सहभागिता दी है।
अपने मास्टर्स के सफर में खुद ने स्वयं की एक विषय पर शोध तैयार कर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में खुद के समाचार पत्र की स्थापना करने जा रही है जो राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त समाचार पत्र होगा।
यशस्विनी ने बताया की पढ़ाई करते हुए जॉब के ऑफर कई आए डिजिटल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से परंतु उन्हें न चुनते हुए खुद के कार्य की ओर बढ़ी जिससे महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार मिल सके और उन्हें स्वाबलंबी बना सकें।
इनके माता-पिता माता श्रीमति सुनीता वाजपेई पिता श्री सुशील वाजपेई दोनों ही शासकीय सेवारत हैं इसके उपरांत नोकरी की ओर न जाकर यशस्विनी ने स्वयं का कार्य स्थापित कर रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु संकल्प लिया है।