जैन सोशल ग्रुप आइकन झाबुआ का गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह
29 जून शनिवार शाम को अम्बा पैलेस झाबुआ में जे एस जी आइकॉन के सदस्यों ने आधिकारिक तौर पर शपथ लेकर, जैन सोशल ग्रुप मैं अपना सकारात्मक कदम आगे बढ़ाया।
अपने शानदार संचालन के द्वारा श्रीमती निधि अंकित रूनवाल व श्रीमती खुशबु पराग रूनवाल ने समारोह मैं चार चांद लगा दिए।
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों मैं श्री सपन जी नाहटा ने बताया की जे एस जी आइकन आजीवन जे एस जी आइएफ का अभिन्न अंग बन चुका है जिसे रिकॉग्नोशन सर्टिफिकेट फेडरेशन चेयरमैन द्वारा प्राप्त कर, ग्रुप 447 आबंटित किया जा चुका है। अब आइकॉन अपने कार्यों से भविष्य में नए आयाम स्थापित करे।
श्री नीलेश जी बैद (आगामी चेयरमैन, इंदौर रीजन) ने आइकॉन के सभी पदाधीकारी व कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर इंदौर रीजन का अभिन्न हिस्सा बनने की बधाई दी और साथ ही आगामी सत्र 2025-27 के लिए आइकॉन ग्रुप को इंदौर रीजन मै अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
श्रीमती साधना जी भंडारी (पूर्व चैपर्सन इंदौर रीजन), श्री योगेश जी अजमेरा व श्री जय जी भंडारी (वाइस चेयरमैन, इंदौर रीजन), श्री दर्शन जी मेहता (चेयरमैन एमिनेंस कमेटी) ने अपने शब्दों में संपूर्ण समर्थन व योगदान जे एस जी आइकॉन को देने के लिए आश्वासन दिया।
जैन सोशल ग्रुप इंटरनैशनल फेडरेशन के चेयरपर्सन श्री अमीष जी डोषी ने विशेषकर ऑस्ट्रेलिया से अपना वीडियो संदेश भेजकर अपना प्रेम व शुभकामनाएं आइकॉन को प्रेषित करी, उसी कड़ी मैं श्री दिव्यादित्य जी कोठारी (वाइस चेयरमैन, इंदौर रीजन) ने अपने संदेश मैं आइकॉन को नयी ऊँचाईयों को छूने की मंगलकामना की।
आमंत्रित अतिथियों मैं से श्री मनोज जी बाबेल (जोन कोऑर्डिनेटर, इंदौर रीजन), श्री संजय जी गांधी, श्री मनोहर जी भंडारी (अध्यक्ष, मूर्तिपूजक संघ), श्री प्रदीप जी रूनवाल (अध्यक्ष स्थानक संघ), श्री मितेष जी गादिया (अध्यक्ष तेरापंथी संघ) आदि सभी ने अपनी उपस्थिति देकर, समारोह का वर्चस्व बढ़ाया।
ढोल, पगड़ी, ब्रोच, दुपट्टा पहनाकर किया भव्य स्वागत।
दंपती सदस्यों ने सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत जोर शोर से किया।
श्रीमती परीजी गादिया ने अपनी सुरीली आवाज मैं मंगलाचरण मैं नवकार मंत्र का गायन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया, साथ ही उन्हैं अतिथियों ने उनकी मधुर आवाज मैं गाये गये नवकार मंत्र के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कुमारी कनिष्का अमित जैन ने अपनी शानदार गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम मैं उत्साह भर दिया।
जे एस जी आइकॉन झाबुआ के नेम यह का गैस बलून उड़ाकर, अतिथियों ने किया ग्रुप को लॉन्च।
श्री अंकित जी सिसौदिया (स्टैंड अप कॉमेडियन) -गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने अपनी विभिन्न कला से सभी को आकर्षित कर दिया।
स्पॉन्सर ग्रुप व विशेष अतिथि जे एस जी झाबुआ के अध्यक्ष श्री पंकज जी मोगरा को विशेष सम्मान दिया गया।
वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट मैच हेतु लाइव स्क्रीन की व्यवस्था की गई।
बच्चों की महफिल के लिए इंदौर के टैटू आर्टिस्ट ने अपने रंग बिखेरे। कार्यक्रम के मध्य, राउन्ड टेबल सिटिंग के साथ स्नेक्स आइस क्रीम और शाम के स्वादिष्ठ भोजन ने अपने स्वाद का रंग बिखेरा।
फाउंडर प्रेसिडेंट व वर्तमान प्रेसिडेंट नीरज जी गादिया ने अपने भाषण मैं जे एस जी आइकॉन को एक प्रीमियम ग्रुप बनाने हेतु अपने ग्रुप के उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा।
अतिथियों ने अपनी और से अध्यक्ष नीरज मीना जी गादिया सचिव संचित शैलू जी बाबेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
अन्य प्रमुख अतिथियों का लाओ- लश्कर व भव्य सम्मान।
जैन सोशल ग्रुप झाबुआ, थांदला, पेटलावद के पदाधिकारी, संगिनी सेतु झाबुआ, संगिनी प्राइड झाबुआ, संगिनी पेटलावद ने हमारे विनम्र आग्रह पर अपनी विशेष उपस्थिती दी व ग्रुप ने सभी प्रमुखों का भव्य सम्मान किया।
सचीव संचित जी बाबेल ने विशेष तौर पर समारोह के सितारों को दिया आभार।
दिनेश रूनवाल, अंकित निधि रूनवाल, नीतेष कोठारी, गौरव जैन, प्रयास बाबेल, अमित जैन (नेता जी), अंकुर भंडारी, पराग खुशबु रूनवाल, आशीष रेखा श्रीमाल, अविका प्रतीक मुथा आदि सभी को खूब खूब धन्यवाद प्रेषित कर, सभी सदस्यों को भी आभार व्यक्त किया।