सामाजिक/धार्मिक

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 31 फीट ऊपर बांधी मटकी; मदरानी, मटकी फोड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

धर्म जागरण समिति महुडीपाड़ा द्वारा लगातार दूसरी बार फोड़ी गई मटकी

मदरानी, 7/9/2023

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत कई वर्षों से राधा कृष्णा मन्दिर मदरानी पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर बड़ी धूम धाम से की गई थी। इस संदर्भ में आयोजन धर्म जागरण टोपी उपखण्ड मदरानी समिति के कार्यक्रम संयोजक पं प्रवीणकुमार भट्ट ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय हुआ है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे थे मटकी करीब 31 फिट ऊंची बांधी गई थी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कई गोविंदा की टीमों ने इसे फोड़ने के लिए हिस्सा लिया। कई बार कोशिश की गई, कई बार नाकाम भी हुए आखरी में लगभग 09:30 बजे ग्रामीण क्षेत्र से आई टीम धर्म जागरण समिति महुडीपाडा ने पांच मंजिल बना कर मटकी फोड़ी।

आयोजक पं प्रवीणकुमार भट्ट ने बताया कि विजेता टीम को सरपंच और समाज सेवी जंगलसिह डिण्डोर ने 2100 रुपए का नगद इनाम दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक प्रवीणकुमार भट्ट, संघ के खण्ड प्रचार प्रमुख निलेश कटारा, सरपंच जंगलसिह डिण्डोर, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसन्त प्रजापत, ललित पंचाल, गणपत गुर्जर, कांतिलाल मेवाड़ा, शंकर सिसोदिया, बन्टी पंचाल, विपुल प्रजापत, गोविन्द कटारा, नटवर मेवाड़ा, डॉ रविन्द्र सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय टोली उपस्थित थी।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!