7 नवंबर हिंदू सम्मेलन- दायित्वों का हुआ बटवारा,15 समितियां का हुआ गठन

7 नवंबर को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी के लिए समितियों का गठन पूर्ण किया गया। विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। हर समिति अपनी निश्चित कार्य योजना के अनुरूप आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी।
शहरी प्रचार-प्रसार समिति का दायित्व आशीष चतुर्वेदी, बंटू भदोरिया, विनोद जायसवाल, और नाथूलाल पाटीदार को दिया गया है, जबकि ग्रामीण प्रचार-प्रसार समिति का कार्य उदय बिलवाल और कांजी भूरिया संभालेंगे। धन संग्रहण समिति में अशोक शर्मा, अजय रामावत, हरीश लाल शाह, आम्रपाली और नवीन पाठक शामिल हैं।
खाद्य संग्रहण समिति में मधुसूदन शर्मा, जितेंद्र शाह, और सुनील चौहान का चयन किया गया है। मंच व्यवस्था समिति का कार्य जयंत बैरागी, विनोद जायसवाल, और हनि नीमा एडवोकेट देखेंगे। लाइट और साउंड समिति में अजय सिंह पवार, अब्दुल रहीम, अब्बू दादा, विनय वर्मा, और हर्ष गुप्ता शामिल हैं।
सभा व्यवस्था समिति का दायित्व हिमांशु त्रिवेदी, हार्दिक अरोड़ा, अन्नू भागोर, अनीता जाखड़, शीतल जादौन और हरिप्रिया निगम को सौंपा गया है। प्रशासनिक समन्वय समिति में शरत चंद शास्त्री, डॉ. के.के. त्रिवेदी, बिट्टू सिंगार, अश्विन शर्मा, पंकज मोगरा और जितेंद्र पटेल हैं। भोजन निर्माण समिति का कार्य सुधीर रुनवाल, प्रमोद सोनी, हरि पटेल, सूर्य काठी, और हेमंत टेलर को दिया गया है।
भोजन वितरण समिति का कार्य झाबुआ यूथ, शिवालय सेवा समिति, और हनुमान टेकरी सेवा समिति देखेगी। यातायात और सुरक्षा का दायित्व प्रशासनिक समन्वय समिति के सदस्यों को सौंपा गया है। जल व्यवस्था समिति का प्रभार हनुमान चालीसा पाठ समिति को सौंपा गया है। कार्यक्रम प्रबंधन समिति में राधेश्याम परमार, कमलेश पटेल, बाबूलाल पांचाल, कार्तिक नीमा, गोपाल सोनी, गोपाल नीमा, और अंकुश काठी शामिल हैं।
भंडारे के दौरान बर्तन और प्लेट की सफाई का दायित्व नीरज सिंह राठौर, मनीष शर्मा, हरिप्रिया निगम, गोपाल बैरागी, ज्योति सोनी, दीपाली चौहान, सावित्री बारिया, और संतोष प्रधान को दिया गया है। प्रारंभ में तिलक एवं स्वागत की जिम्मेदारी बहादुरसिंह भाटी और हेतल बारिया की टीम निभाएगी, जो सभी आगंतुकों का तिलक से स्वागत करेगी। स्वागत समिति में अरविंद व्यास, पुरुषोत्तम ताम्रकार, विनोद कुमार चौहान, और डॉ. एम.एस. फुलपगारे शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जय श्री राम’, ‘टंट्या मामा की जय’ और ‘भगवान बिरसा मुंडा जी की जय’ के नारों से वातावरण धर्ममय हो गया था। समापन राष्ट्र वंदना से किया गया।
सोमवार को होगा आमंत्रण पत्र का विमोचन
सामाजिक महासंघ के गणेश उपाध्याय और विनोद जायसवाल ने बताया कि झाबुआ और आसपास के गांवों में आमंत्रण पत्रों का वितरण बड़े स्तर पर किया जाएगा। आमंत्रण पत्रों का विमोचन अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से सत्यनारायण मंदिर, राजवाड़ा पर किया जाएगा। इस अवसर पर नन्हे बच्चे भगवान का रूप धारण कर फैंसी ड्रेस में आएंगे, और मातृशक्ति के साथ मिलकर विमोचन में शामिल होंगे।