Uncategorized
झाबुआ के त्वरित मुकेश गौड़ की सुंदर रचना
जगन्नाथ यात्रा के उपलक्ष में बालक ने बनाए 3 रथ
पिछले दिनों श्री जगदीश मंदिर झाबुआ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई।
झाबुआ के छात्र त्वरित मुकेश गौड ने जगन्नाथ पुरी में निकाले जाने वाले श्री जगन्नाथजी, सुभद्राजी और श्री बलभद्रजी के अलग-अलग तीन रथ बनाए।
तालध्वज, देवदलन और नंदी बनाकर पुरी स्थित मंदिर की तरह ही पूजन अर्चन भी किया गया। होनहार बालक त्वरित पर भगवान का आशीर्वाद मानकर सोशल मीडिया पर नगरवासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।