नगर में 10 से 15 अप्रैल ओलंपिक खेल एवं 18 से झाबुआ प्रीमियर लीग
सामाजिक महासंघ द्वारा ओलंपिक खेलों एवं जेपीएल की कोर कमेटी का गठन
झाबुआ नगर में पहली बार आयोजित होने जा रहे जिलास्तरीय ओलंपिक खेलों एवं रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट झाबुआ प्रीमीयर लीग के आयोजनकर्ता सामाजिक महासंघ द्वारा स्थानीय अंबा पैलेस में एक महत्वपूर्ण गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में नगर के ख्याति प्राप्त कलाकार आशीष पांडे द्वारा अप्रतिम फूलों की रंगोली बनाई गई जिसके चारों तरफ गोलमेज सम्मेलन के तर्ज पर बैठक व्यवस्था की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ की कोर कमेटी का गठन एवं व्यवस्थाओं का निर्धारण रखा गया।
उत्कृष्ट मैदान पर होगा आयोजन, 3 कोर कमिटी गठित
अध्यक्ष नीरज राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहद स्तर पर आयोजन को संचालित करने एवं खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देकर बेहतर से बेहतर मंच मुहैया करवाने को लेकर 3 अलग-अलग कोर कमेटी का गठन किया गया। ओलंपिक खेलों एवं झाबुआ प्रीमियर लीग के लिए अलग-अलग कोर कमेटी एवं संपूर्ण आयोजन के संयोजन हेतु समन्वय समिति का गठन किया गया। इसके अतिरिक्त कॉमेंट्री हेतु पृथक समिति गठित की गई। महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा नगर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर उक्त खेल महाकुंभ का आयोजन संपन्न किया जाना बताया गया।
“हारेगा कुपोषण जीतेगा झाबुआ” के मनोभाव एवं सामाजिक समरसता की मूल भावना को लेकर आयोजित होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों, खेल जगत जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने विचार साझा किए गए।
मुख्य प्रायोजक बनेंगे बालाजी मोटर्स के अशोक शर्मा
नगर में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े खेल आयोजन में मुख्य प्रायोजक बालाजी मोटर्स (ट्रैक्टर्स) के अशोक शर्मा रहेंगे, वहीं आयोजन में वितरित की जाने वाली समस्त ट्रॉफी महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना द्वारा प्रायोजित की जाएंगी। जन सहयोग से आयोजित होने वाले इस आयोजन में सूत्रधार की भूमिका सामाजिक महासंघ द्वारा निभाई जा रही है।
गोलमेज सम्मेलन में लक्ष्मी देवड़ा का सम्मान
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगर की युवती लक्ष्मी देवड़ा को कराटे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। लक्ष्मी देवड़ा को प्रदेश के पंख अवार्ड का सम्मान प्राप्त हुआ जिसके चलते गोलमेज सम्मेलन में विशेष रूप से लक्ष्मी देवड़ा एवं उनके पिताश्री के साथ कोच सूर्यप्रताप को सम्मानित किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र
हिमांशु त्रिवेदी