सामाजिक/धार्मिक

स्वास्थ्य, पर्यावरण और जागरूकता: दाऊदी बोहरा समाज का सराहनीय प्रयास

स्वास्थ्य, पर्यावरण और जागरूकता: दाऊदी बोहरा समाज का सराहनीय प्रयास

दाऊदी बोहरा समाज हमेशा मानव कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए समाज का मार्गदर्शन करता रहता है। वर्तमान में मोबाइल एक अभिशाप बनता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आवाहन किया गया। इसी कड़ी में बोहरा समाज द्वारा कन्या उमावि परिसर में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ से शिफा की सूरत अल-हम्द से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला दिलीप नलवाया को आमंत्रित किया गया। दाहोद से आमंत्रित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम भाभरावाला ने बच्चों की आंखों पर मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी, ताकि माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रख सकें। इसके अलावा, उन्होंने 180 से अधिक बच्चों की आंखों की जांच कर उचित सलाह प्रदान की।

कार्यक्रम में आमंत्रित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तसनीम वोरा ने महिलाओं को जेनेटिक कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक किया और बताया कि इस बीमारी के लक्षणों को पहचानकर समय पर उपचार कैसे करवाया जा सकता है।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शब्बीर भाई हामिद ने विलुप्त होती गौरैया पक्षियों के संरक्षण पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इन पक्षियों को बचाना कितना महत्वपूर्ण है। इस संदर्भ में अतिथियों को प्रतीक स्वरूप फीड उपकरण भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के अमिल साहब मुल्ला इब्राहिम सैफी, बोहरा समाज के सदर मुल्ला हुसैनी भाई कापड़िया, शब्बीर भाई डोडली वाला, बुरहानी वुमन ग्रुप से शेरे बानो बहन, मारिया बहन डोडली वाला, जेहरा बहन डोडली वाला, तैय्यब भाई, बुरहानी गार्ड के सदस्य मुस्तफा बाजी, कादिर कापड़िया, हुसैन चुईवाला, बुरहान हामिद, ताहेर सुवासरा वाला, बुरहान पारावाला, ताहेर पारावाला, बुरहान डोडली वाला, अजीज बाजी, कन्या शाला के शिक्षक अनंत टेलर और अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम में रानापुर महाशक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष यशी कटारिया, संघ की अन्य महिला सदस्य, नगर से बड़ी संख्या में महिलाएं, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य खुजेमा अली ने किया और आभार प्रदर्शन बुरहानी वुमन ग्रुप की अध्यक्ष बहन जैनब इब्राहिम सैफी द्वारा व्यक्त किया गया।

पवनेश दुबे, संवाददाता

भील भूमि समाचार, MPHIN/2823/87093

संपादक हिमांशु त्रिवेदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!