हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर: प्रचार रथ हुआ रवाना
आसपास के 30 से अधिक गांव में होगा प्रचार
हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर: प्रचार रथ हुआ रवाना; आसपास के 30 से अधिक गांव में होगा प्रचार
झाबुआ — सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में 7 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के अंतर्गत 4 नवंबर, रविवार को प्रचार रथ सजधज कर रवाना किया गया। झाबुआ सोल्जर ग्रुप, झाबुआ युथ, और बजरंग व्यायाम शाला के सदस्यों ने शहर के सर्व समाज के साथ मिलकर इस रथ को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, धर्म भूमि झाबुआ की जय और जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण भगवामय हो गया था। इस आयोजन के प्रचार प्रमुख उदय बिलवाल और कांजी भूरिया ने बताया कि 4 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे झाबुआ शहर एवं गांव के सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने रथ को गाजे-बाजे और जयकारों के साथ रवाना किया। यह रथ रोजाना झाबुआ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में निमंत्रण देने के साथ-साथ कार्यक्रम की पूरी जानकारी गांववासियों तक पहुंचाएगा।
प्रचार रथ 4 नवंबर से 7 नवंबर की शाम 5 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रचार एवं निमंत्रण देने का कार्य करेगा। इस रथ में आदिवासी संस्कृति के संगीत का समावेश किया गया है, ताकि ग्रामीण इलाकों में इसकी रोचकता और बढ़ सके।
इन गांवों में पहुंचेगा प्रचार रथ
झाबुआ शहर में प्रचार-प्रसार का दायित्व निभा रहे गोपाल नीमा और राधेश्याम परमार दादू भाई ने बताया कि प्रचार रथ झाबुआ शहर और आसपास के लगभग 30 गांवों में जाकर प्रचार करेगा। इनमें आबा खोधरा, दुमपड़ा, कालापीपल, फूलधावरी, मवडी डूंगरी, भोईरा, नल्डी बड़ी, नल्डी छोटी, गोपालपुरा, कायडावद, फुलमाल, मिडल, रंगपुरा, दूधी, नवागांव, तलावली, परवट, हड़मतिया, बिल्लिडोज, कागझर, आमली फलिया, ढेकल बड़ी, गोला, चारोलीपड़ा, धर्मपुरी, बामन सेमलिया, बाटिया बड़ी, गड़वाड़ा, पिपली पाड़ा, सेमलिया बड़ा, कुशलपुरा, पान की छोटी, उमरी, पीलिया खदान, पीपल दहला, देवझिरी, और मोहनपुरा गांवों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देगा।
संध्या फेरी 4 नवंबर से
सामाजिक महासंघ के आशीष चतुर्वेदी और प्रमोद सोनी ने बताया कि 7 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के लिए जन-जन को कार्यक्रम से जोड़ने हेतु झाबुआ शहर के विभिन्न मार्गों में संध्या फेरी का आयोजन 4 नवंबर रात्रि 8:30 बजे से किया जाएगा। यह संध्या फेरी राम मंदिर से शुरू होकर वहीं पर संपन्न होगी। संध्या फेरी रोजाना झाबुआ के प्रमुख मार्गों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता देगी और धर्म के प्रति जागरूक करेगी। इसके साथ ही यह फेरी निर्धन इलाकों में भी जाकर “सभी जातियां समान हैं, सभी जातियां महान हैं” का संदेश देने का प्रयास करेगी। यह संध्या फेरी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक निकाली जाएगी।
झाबुआ युथ, झाबुआ सोल्जर, और जय बजरंग व्यायाम शाला के कार्यकर्ताओं सहित सर्व समाज के कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गोपाल नीमा ने किया और आभार प्रदर्शन अशोक शर्मा द्वारा किया गया।
यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित
सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर और महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि प्रचार रथ की रवानगी के समय झाबुआ के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल थे गायत्री परिवार से विनोद जायसवाल, गोपाल मंदिर से जितेंद्र शाह, राजवाड़ा मित्र मंडल से गोपाल नीमा, झाबुआ युथ क्लब से विनय वर्मा, बजरंग व्यायाम शाला से सुशील वाजपेई, सोल्जर ग्रुप झाबुआ से उदय बिलवाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी ग्रुप से पी डी रायपुरिया, शरद चंद शास्त्री, समाजसेवी राजेंद्र यादव, अशोक शर्मा, हरीश लालशाह, आम्रपाली हाथी पाव ग्रुप से कमलेश पटेल, नवनीत कला मंडल झाबुआ से राधेश्याम परमार, परशुराम सेवा से आशीष चतुर्वेदी, सर्व ब्राह्मण समाज से शरद शुक्ला, सेन समाज से घनश्याम भाटी, पोरवाल समाज से अनिल पोरवाल, सकल जैन समाज से आशीष काठी, मुकेश संघवी, संतोष प्रधान, माहेश्वरी समाज से प्रमोद सोनी, चारण समाज से गोपाल बुंदेला, गवली समाज से प्रेमचंद सतोगिया, अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं में मनोज अरोड़ा, दर्जी समाज से राजेंद्र पवार, टेंट लाइट संगठन के जिला अध्यक्ष अजय पवार, पूर्व पार्षद सुनील शर्मा, मनकामेश्वर महादेव मंदिर के जगदीश पवार।